Tags: Varun Gandhi, Samajwadi Party, BSP, BJP, Akhilesh Yadav, Narendra Modi, Mayawati, Congress
ये बात सही है कि कांग्रेस की हालत बहुत ख़राब है, उसकी छवि दिन प्रतिदिन और ख़राब होती जा रही है । जिस तरह से रोज़ नए घोटाले सामने आ रहे हैं जनता में बहुत गुस्सा है । अभी हाल में एक TV चैनल ने सर्वे कराया जिसमे गुजरात में कांग्रेस को भरी नुकसान होने का अनुमान लगाया और नरेन्द्र मोदी को बड़ी जीत मिलने की उम्मीद जताई । लेकिन गुजरात में कांग्रेस के नुकसान की एक बड़ी वजह ये भी बताई जा रही है कि वहाँ मोदी को टक्कर देने वाला कोई नेता नहीं है, और ये सही भी है ।
लगभग ऐसी ही स्थिति बीजेपी की उत्तर प्रदेश में है, जहाँ BSP और SP को टक्कर देने वाला कोई सक्षम नेतृत्व नहीं है । कल्याण सिंह के जाने के बाद और राजनाथ सिंह के केंद्र में जाने के बाद बीजेपी का ग्राफ तेज़ी से गिरा है । अगर बीजेपी को केंद्र में अपनी स्थिति मज़बूत करनी है तो उत्तर प्रदेश में अपनी ताक़त बढ़नी ही होगी, इसके लिए ऐसा नेतृत्व लाना होगा जो SP और BSP को टक्कर दे सके । फ़िलहाल ऐसा कोई दिखता तो नहीं जो अखिलेश यादव और मायावती का सामना कर सके, उमा भारती एक उम्मीद हो सकती है लेकिन वो भी मध्य प्रदेश से हैं, इसका एक नुकसान है । मुझे लगता है दूरगामी राजनिति के लिए वरुण गाँधी एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं, जो युवाओं को भी आकर्षित कर सकते हैं । बीजेपी को इस पे ज़रूर विचार करना चाहिए।
अरविन्द केजरीवाल आने वाले विधान सभा चुनाव में दिल्ली की जनता का विकल्प बन सकते हैं, और मुझे इस पर आश्चर्य नहीं होगा अगर वो लोकसभा चुनाव में भी अच्छा कर जाये । लेकिन बाकी के प्रदेशों में अभी उन्हें और मेहनत करनी होगी । इसलिए उत्तर प्रदेश में इनका प्रभाव अभी उतना नहीं होगा, बीजेपी के पास वरुण गाँधी को आगे लाने का अच्छा अवसर है, और सोये हुए संगठन को जगाने के लिए करना ही होगा।
No comments :
Post a Comment
Thank you for your comments.