Thursday, August 2, 2012

Impotent Indian Politics

अन्ना जी ने कल अनशन ख़त्म करने का निर्णय लिया । अब सवाल ये उठता है कि क्या उनका ये फैसला सही है ? बहुत से लोग कह रहें हैं कि ये अन्ना और उनकी टीम की महत्वकांक्षा है । लेकिन अभी तक की स्थिति को देखते हुए क्या ये सोचना बेमानी नहीं लगता ? अन्ना जी ने तो पूरी कोशिश की थी की मौजूदा राजनितिक परिस्थिति से ही कुछ हल निकले और वे ही जनलोकपाल ले के आयें । लेकिन क्या ऐसा हो पाया ? अब अगर सब कुछ देखते हुए अन्ना ने ये फैसला लिया है तो क्या गलत है ? हम अपना प्रतिनिधि चुनते है जो हमारी आवाज़ बने लेकिन क्या हक़ीक़त में ऐसा होता है ? ये सही है कि कोई भी कानून संसद में ही बनता है लेकिन संसद सदस्यों की जवाबदेही किसके लिए है ? उनकी जवाबदेही सीधे तौर पे जनता के प्रति है, फिर अगर जनता कोई कानून मांगती है तो उसकी आवाज़ क्यों नहीं सुनी जनि चाहिए ?
अन्ना ने अपना अनशन ख़त्म करने का जो निर्णय लिया है वो बिलकुल सही है, क्यूंकि अगर सरकार और राजनितिक जमात उनके अनशन को महत्व ही नहीं दे रही तो अनशन जारी रखने का कोई औचित्य नहीं है । अनशन प्रजातंत्र की खूबसूरती होती है, तानाशाही की नहीं ।
अब गेंद जनता के पास है उसे देखना है कि उसे कैसे खेलती है ।

Shameful day for Indian politics

Today, after 9 days "Anshan" of Arvind Kejriwal, Manish Sisodiya and Gopal Rai, Anna Hazare declared to take back his Anshan who is himself on fast for 5 days. People of India would not be happy for his decision, not due to his movement towards politics, but due to insensitive behavior of politicians particularly the government. It shows impotency of our politicians and their work culture. They unite for their salary increment, FDI bill, nuclear deal etc. But, if people of India demand for Janlokpal, it is being circulated from table to table, committee to committee because they do not want this bill.
Anna ji had no choice except politics. Now, people will have choice, and they should show courage and should support for JanLokpal.
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...